आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को दी गई श्रद्धांजलि
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत परिवार द्वारा जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के आकस्मिक निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आर्ट ऑफ लिविंग स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर व फैकल्टी कुसुम धीमान द्वारा एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सदस्यों द्वारा शिंजो आबे को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए गुरु पूजा धीमान द्वारा की गई व बताया कि शिंजो आबे आर्ट ऑफ लिविंग परिवार का एक अभिन्न अंग थे वे नियमित सुदर्शन क्रिया किया करते थे, शिंजो आबे एक अध्यात्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। उनका जीवन आधुनिक व पाश्चात्य सभ्यता का मिलाजुला संगम था। उनकी प्रैक्टिकल नेतृत्व शैली को सदा सदा याद किया जाता रहेगा। मीटिंग के दौरान कुसुम धीमान के साथ-साथ आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत परिवार के अनेक टीचर्स व वालंटियर उपस्थित रहे।