आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा हरियाणा योग आयोग द्वारा चलाए जा रहे 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों में सूर्य नमस्कार करवाया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लेते हुए सूर्य नमस्कार किया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में एम डी पब्लिक स्कूल, आईबीएल स्कूल, बीएनपी स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लेते हुए सूर्य नमस्कार किया। आईबीएल स्कूल में योग टीचर नीतू फोर द्वारा व एमडी पब्लिक स्कूल में अनीता खुराना द्वारा सूर्य नमस्कार करवाया गया।
सूर्य नमस्कार ऊर्जा व स्फूर्ति देता है
इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम धीमान द्वारा उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया कि सूर्य नमस्कार न केवल ऊर्जा व स्फूर्ति देता है अपितु यह हमें अनेक बीमारियों से बचाए भी रखता है। अतः प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन सूर्य नमस्कार का अभ्यास करके अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखना चाहिए।कार्यक्रम का आयोजन कुसुम धीमान की देखरेख में अनीता खुराना, नीतू फोर, रीटा, प्रीति कालड़ा के सहयोग से किया गया।
ये भी पढ़ें : बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली का काम कर रहे लड़के की करंट लगने हुई मौत
ये भी पढ़ें : साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी