आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने कुसुम धीमान को किया सम्मानित

0
289
Panipat News/Art of Living family honored Kusum Dhiman
Panipat News/Art of Living family honored Kusum Dhiman
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत परिवार द्वारा शुक्रवार को हरियाणा स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर व फैकल्टी कुसुम धीमान को गुरु जी द्वारा सहज समाधि टीचर बनाए जाने के उपलक्ष में उन्हें पानीपत चैप्टर द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम स्वयं धीमान द्वारा गुरु पूजा करवाई गई। तत्पश्चात आशु मनचंदा व नमन गोयल द्वारा गाए गए। भजनों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा व उपस्थित आर्ट ऑफ लिविंग परिवार झूम उठा।

आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के लिए एक हीरा है कुसुम धीमा

तत्पश्चात धीमान को एमडी पब्लिक स्कूल के स्टाफ तथा गीता नारंग द्वारा दुशाला पहनाकर तथा आर्ट आफ लिविंग परिवार के सदस्यों द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया, उनके सम्मान में कहा गया कि वह आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के लिए एक हीरा है। वह सदा आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर को ऊपर उठाने के लिए कार्यान्वित रहती है। उनका आर्ट ऑफ लिविंग परिवार में होना परिवार के लिए गर्व की बात है।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार से सुरेंद्र गोयल, कृष्णा गुप्ता, डॉ वीणा गर्ग, संजीव मनचंदा डॉक्टर विकास, डॉक्टर सुधा, डॉक्टर अनिल अरोड़ा, सुरेश वधवा, मोनी गोयल, प्रीति कालड़ा, सत्य प्रकाश कालरा, संजीव मनचंदा, रमेश बजाज डॉक्टर सुधीर सूद, गौतम सेतिया, शिल्पी सेतिया, श्री सनातन धर्म महावीर दल संस्था के प्रधान हेमंत लखीना, उप प्रधान पंकज सेठी व उनकी धर्मपत्नी रिशु सेठी इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में अनीता खुरानाा, संजीव मनचंदा, नमन गोयल इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

ये भी पढ़ें : एमबीबीएस छात्रों का धरना प्रदर्शन, जिला सचिवालय परिसर में की नारेबाजी

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook