आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने वृद्ध आश्रम में किया सत्संग
Panipat News/Art of Living family did satsang in old age ashram
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। वार्ड 11 सनौली रोड स्थित वृद्धाश्रम में आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत परिवार ने सत्संग का आयोजन किया। सत्संग के दौरान नमन गोयल और आशु मनचंदा द्वारा गाए कृष्ण और शिव के भजनों से सभी श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। सत्संग के उपरांत सभी बुजुर्गों और श्रोतागणों को प्रसाद वितरित किया गया। सत्संग के दौरान सभी वृद्धजन बड़े प्रसन्न और आनंदित हो गए और भजनों पर झूम उठे।
Panipat News/Art of Living family did satsang in old age home
आर्ट आफ लिविंग परिवार समय-समय पर समाज में सेवा के कार्य करता रहता है
आर्ट आफ लिविंग परिवार समय-समय पर समाज में सेवा के कार्य करता रहता है, उसी क्रम में वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के लिए सत्संग का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा किया गया। बुजुर्ग लोग स्वयं इस प्रकार के कार्यक्रम में जा पाने में सक्षम नहीं है अतः उन्हीं के रहने के स्थान पर ही सत्संग का आयोजन किया गया, ताकि सभी वहां रहने वाले वृद्ध लोग इसका हिस्सा बन सके व आनंद की अनुभूति ले सके। इस आयोजन में मुख्य रूप से नमन गोयल, संजीव मनचंदा, विश्व गर्ग, कीर्ति, शिवम गर्ग, प्रांशु गर्ग, स्वाति आस्था मनचंदा, निष्ठा अरोड़ा, भव्य अरोड़ा, अभिषेक, मोनी गोयल, श्रीवास्तव, सागर तागरा व विशाल गोस्वामी इत्यादि मौजूद रहे।