Arrested for Snatching Incident : मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने का आरोपी गिरफ्तार

0
202
Panipat News-Arrested for Snatching Incident 
Panipat News-Arrested for Snatching Incident 
Aaj Samaj (आज समाज),Arrested for Snatching Incident, पानीपत: सीआईए वन टीम ने मोबाइल स्नेचिंग की वारदात वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विक्की पुत्र रामनिवास निवासी हनुमान कॉलोनी के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक सेक्टर 13/17 में हेलीपैड के पास बाइक पर मोबाइल फोन बेचने की फिराक में घूम रहा है। मोबाइल फोन चोरी का होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान विक्की पुत्र रामनिवास निवासी हनुमान कॉलोनी के रूप में बताई। मोबाइल फोन बारे पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त मोबाइल फोन नवम्बर 2022 में उझा रोड पर पीर के पास पैदल जा रहे एक युवक से झपटने बारे स्वीकारा। मोबाइल फोन झपटमारी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में इखलाक पुत्र अख्तर निवासी शेखपुरा कदीम सहारनपुर यूपी हाल टीडीआई पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
  • छीना गया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद

आरोपी को उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ उसने शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी विक्की के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस टीम ने वीरवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। थाना चांदनी बाग में इखलाक पुत्र अख्तर निवासी शेखपुरा कदीम सहारनपुर यूपी हाल टीडीआई पानीपत ने शिकायत देकर बताया था कि वह टीडीआई में राजमिस्त्री का काम करता है। 17 नवम्बर को वह उझा रोड से राशन लेकर वापिस लौट रहा था। जब वह पीर के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक पर एक अज्ञात युवक आया और झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीनकर ले गया। इखलाक की शिकायत पर थाना चांदनी में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।