Panipat News: लोक सेवक को सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व जान से मारने की धमकी देने मामले में आरोपी गिरफ्तार

0
140
Karnal News: Motorcycle thief caught
Karnal News: Motorcycle thief caught

इसराना। थाना इसराना पुलिस ने पंचायत राज खंड इसराना के एसडीओ को सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और फोन पर वॉटसअप कॉल कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में शुक्रवार को आरोपी फर्म मालिक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अनिल निवासी घुसकानी रोहतक के रूप में हुई।थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसकी बेल हो गई।थाना इसराना में पंचायत राज खंड इसराना के एसडीओ सत्यप्रकाश मलिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि गांव काकौदा में टेंडर के माध्यम से दी हुड्डा कॉपरेटिव सोसायटी की और से गली निर्माण का कार्य किया गया था। इंटर लॉकिंग इंटों के सेंपल लेकर चेक किये तो फेल हो गए। इस संबंध में इंटों को बदलने के लिए एजेंसी को सूचित किया गया था। फर्म मालिक अनिल ने फोन पर उसको 5,10 और 11 जुलाई को वॉटसअप कॉल कर गाली गलौच और धमकी भरे मैसेज भेजे। पेमेंट करने का दबाव बनाया पेमेंट न करने की एवज में धमकी दी। थाना इसराना में एसडीओ सत्यप्रकाश मलिक की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।