आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। महर्षि दयानंद संस्थान वेद मन्दिर व मन की उड़ान संस्था के सयुंक्त तत्वावधान में सोमवार को आदर्श गुरुकुल दुदली के लिए 50 कम्बल व पानी की व्यवस्था हेतू लगभग 50 हजार रुपए की लागत से लगने वाले सबमर्सिबल पम्प व्यवस्था कर ब्रह्मचारी आचार्य पवन वीर व उनके साथ आए ब्रह्मचारी आनन्द को रवाना किया गया। मन की उड़ान संस्था की अध्यक्षा सरिता आहूजा ने कहा कि गुरुकुल में पढ़ने वाले छात्र भी हमारे बच्चों की तरह है जो गुरुकुलों में पढ़कर हमारी वैदिक संस्कृति के रक्षक बनेंगे।

लोगों को गुरुकुल के प्रति सेवाभाव के लिए प्रेरित करता रहूंगा

हमारे समाज व राष्ट्र निर्माण के सहयोगी बनेंगे। ऐसे में हमारा हमारा कर्तव्य बनता है कि इन बच्चों के भविष्य निर्माण में भी हमारा योगदान रहे। वेद मन्दिर प्रधान सुरेश आहूजा ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आचार्य संजीव वेदालंकार के मार्गदर्शन में हम ऐसे पुण्य कार्य में सहभागी बनें। उन्होंने वेद मन्दिर के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। आचार्य संजीव ने कहा कि अपने इस आदर्श जीवन में मैं जो आचार्य के स्थान पर हूँ निश्चित रूप से यह गुरुकुलों की देन है, जिसका मैं जीवन भर ऋणी रहूंगा और जीवन भर लोगों को गुरुकुल के प्रति सेवाभाव के लिए प्रेरित करता रहूंगा।

गुरुकुल ही नसल सुधार का एकमात्र केन्द्र

आज अच्छे दुधारु पशुओं के लिए सरकार द्वारा नस्ल सुधार केंद्र स्थापित किए जा रहे है। मनुष्यों के सुधार के लिए गुरुकुल ही नसल सुधार का एकमात्र केन्द्र है, जहां कठिन परिस्थितयों में बालक पढ़कर आग में तपे खरे सोने की तरह निखरकर समाज निर्माण का काम करते है हम आगे भी इसी तरह के प्रयास करते रहेंगे। इस सेवा प्रकल्प में मुख्य रुप से अचला गक्खड़, सविता मदान, शशी अग्रवाल, ज्योति शक्ति ठकराल, मोनू गांधी, रमेश ठकराल, हरिकिशन लाम्बा, रामचन्द्र गाल्हयाण, वरुण वधावन, धीरज कपूर, राणा ठकराल के साथ सभी सदस्यों का अभूतपूर्व सहयोग रहा।