कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में गीता इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ की छात्रा अर्पिता मेरिट सूची में प्रथम

0
299
Panipat News/Arpita a student of Geeta Institute of Law first in the merit list
Panipat News/Arpita a student of Geeta Institute of Law first in the merit list

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

पानीपत। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने एलएलबी के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के परिणाम घोषित किए। जिसमें गीता इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ की छात्रा अर्पिता ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। छात्रा अर्पिता ने इसका श्रेय विधायक प्रमोद विज, अपनी माता,  गुरु और दोस्तों को दिया। अर्पिता की इस उपलब्धि पर विधायक प्रमोद विज ने छात्रा का मुंह मीठा करवाते हुए बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

 

Panipat News/Arpita a student of Geeta Institute of Law first in the merit list
Panipat News/Arpita a student of Geeta Institute of Law first in the merit list

अच्छी और ईमानदार इंसान बनकर समाज के हित में काम करेंगी

छात्रा अर्पिता ने बताया कि उसकी मां को उससे बहुत उम्मीदें है और वह उनकी हर उम्मीद पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी। अर्पिता ने कहा उसकी हर सफलता के पीछे उसकी मां का विशेष त्याग और योगदान है इसलिए उसके बदले वो एक अच्छी और ईमानदार इंसान बनकर समाज के हित में काम करेंगी। महिलाओं एवं गरीब बच्चों को सशक्त बनाने का काम करेंगी।