पानीपत। जीते जी तो हर कोई दूसरों की सेवा करता है, लेकिन मरने के बाद हमारी आंखें दूसरों के काम अर्जुन दास आ जाएं तो इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। ऐसा एक महान कार्य अर्जुन दास कथूरिया ने किया है। माधव नेत्र बैंक के डा. चंद्र मोहन और उनकी टीम जन सेवा दल के सहयोग से यह कार्य किया गया। जन सेवा दल के सदस्य चमन गुलाटी ने बताया कि नेत्रदान बहुत बड़ा महान कार्य है। हमेशा संतों ने सत्संग में भी बताया है कि यह शरीर नश्वर है। हमें जीते जी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करनी चाहिए, क्योंकि इससे बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं होता। जन सेवा दल ने कथूरिया परिवार  का दिल से धन्यवाद किया। इस सेवा के कार्य में कमल गुलाटी, डॉ. चंद्र मोहन माधव नेत्र बैंक करनाल और जन सेवा दल के चमन गुलाटी ने विशेष सहयोग किया।