Apprentice And Job Fair in ITI : आईटीआई में लगे अपरेंटिस व जॉब फेयर में 133 छात्रों ने भाग लिया : डॉ कृष्ण कुमार

0
428
Panipat News-Apprentice And Job Fair in ITI
Panipat News-Apprentice And Job Fair in ITI
Aaj Samaj (आज समाज),Apprentice And Job Fair in ITI, पानीपत : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जीटी रोड पानीपत के जॉब फेयर में 133 छात्रों ने साक्षात्कार दिया जिसमें से 67 छात्रों का हुआ चयन। इस जॉब फेयर में टेकनीको इंडस्ट्री लिमिटेड बावल, रेवाड़ी एवं जेएसजी इनोटेक प्राइवेट लिमिटेड कुंडली सोनीपत छात्रों का साक्षात्कार लेने राजकीय आईटीआई पानीपत पहुंची। इन्होंने 133 छात्रों का अप्रेंटिसशिप एवं जॉब के लिए साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार देने के उपरांत छात्र बड़े ही खुश नजर आ रहे थे। जिला नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि भारी बरसात होते हुए भी आईटीआई पास आउट छात्रों ने दिलचस्पी दिखाई और अच्छी खासी मात्रा में छात्रों ने साक्षात्कार दिया।

आईटीआई पास छात्र छात्राओं को समय रहते अच्छा रोजगार मिल सके

इस अप्रेंटिस व जॉब फेयर में भी 67 छात्रों का चयन हो गया है। पानीपत के जिला नोडल अधिकारी व प्रधानाचार्य डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि वे चाहते है कि आईटीआई पास छात्र छात्राओं को समय रहते अच्छा रोजगार मिल सके और अच्छी-अच्छी कंपनियों को भी कुशल कारीगरों की पूर्ति करने के लिए इस प्रकार के संस्थानों में जॉब फेयर लगाते रहना चाहिए ताकि उनकी भी डिमांड पूरी हो सके और जरूरतमंद छात्रों को रोजगार भी मिल सके। कहा कि इस प्रकार के जॉब फेयर समय समय पर लगते रहने चाहिए, जिससे कि शहर के ज्यादा से ज्यादा छात्रों का चयन अच्छी अच्छी कंपनियों में होता रहे। इस मौके पर एस डी आई टी से आये अमन व संस्थान से रविन्द्र सिंह, अशोक कुमार, मोहन शर्मा, दीपक शर्मा, शेखर, अजय एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।