Khelo India : खेलो इन्डिया लघु केन्द्र योजना के तहत आवेदन 15 मार्च तक

0
192
Panipat News/Application under Khelo India Small Center Scheme till March 15
Panipat News/Application under Khelo India Small Center Scheme till March 15
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खेलों इण्डिया योजना के अंतर्गत जमीनी स्तर पर खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए महत्वपूर्ण खेलो इण्डिया लघु केन्द्र योजना प्रारंभ की गई है। इन प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन करने हेतु पैरा चैंपियन खिलाड़ियों से खेलों इण्डिया लघु केन्द्र स्थापित करने के लिए भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आवेदन पत्र मांगे गए हैं। जिला खेल अधिकारी कुलदीप रेढू ने बताया कि जिले के जो पैरा खिलाड़ी खेल इण्डिया लघु केन्द्रित होते हैं, योजना के प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करना चाहते हैं। वे जिला खेल कार्यालय पानीपत शिवाजी स्टेडियम में संपर्क करके 15 मार्च तक अपना आवेदन जमा करवा सकता हैं, ताकि आवेदन पत्र खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा को सिफारिश हेतु भेजे जा सकें।

ये भी पढ़ें : विदेशी निवेशकों ने मार्च में अब तक किया 13500 करोड़ का निवेश, शेयर बाजार के लिए अच्छी खबर

ये भी पढ़ें : Tata Motors की गाड़ियों का जादू फिर बोला सिर चढ़कर, फरवरी में इन तीन कारों की हुई रिकार्ड बिक्री

ये भी पढ़ें :  दिवालिया हो चुके अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक को Elon Musk ने खरीदने की इच्छा जताई, कह डाली ये बड़ी बात

ये भी पढ़ें : 19 साल के बाद टाटा ग्रुप ला रहा IPO, Tata Technologies ने सेबी के पास जमा करवाए ड्राफ्ट पेपर

ये भी पढ़ें : लगातार 4 सप्ताह गिरने के बाद संभला देश का विदेशी मुद्रा भंडार, आया 1.458 बिलियन डालर का उछाल

Connect With Us: Twitter Facebook