संतों से जुड़े स्थलों का भ्रमण करने वालों के लिए आवेदन 15 दिसम्बर तक

0
188
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आजादी के अमृत महोत्सव श्रंखला के तहत अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा महान संतों से जुड़े स्थलों का भ्रमण करने व उनसे संबंधित दिवसों के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन करने के लिए 15 दिसम्बर 2022 तक आवेदन मांगे गए हैं। अनुसूचित जाति से संबंधित लाभार्थी अंत्योदय सरल केंद्र के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

गैर सरकारी कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र संलगन करना अनिवार्य

यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी जयपान हुड्डा ने शनिवार को दी। उन्होंने आवेदन संबंधी शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि संतों से जुड़े स्थलों का भ्रमण करने वाले आवेदक को आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, वोट कार्ड के साथ ही गैर सरकारी कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र संलगन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि विभागीय नियमानुसार प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से 100 लाभार्थियों को इसका लाभ प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :तिवाड़ी जी की पुण्य स्मृति पर होगा नाटक जानेमन का मंचन

ये भी पढ़ें : मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर वेबिनार आयोजित

ये भी पढ़ें : दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की हुई मौत

ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान

Connect With Us: Twitter