आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि कुछ लोगों को परिवार पहचान पत्र में त्रुटि होने के कारण बीपीएल कार्ड व अन्य सुविधाओं को लेकर परेशानी हो रही है। ऐसे लोगों से अपील है कि उन्हें घबराने की जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की परिवार पहचान पत्र आईडी में त्रुटियां हैं वो आगामी दिनों में लगने वाले हैल्प डेस्कों पर अपनी त्रुटियां ठीक करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

पात्र व्यक्ति को सरकारी सुविधाओं से वंचित नहीं रखा जाएगा

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह मुख्य उद्देश्य है कि अंत्योदय की भावना से हर गरीब व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति को बीपीएल राशनकार्ड या अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित नहीं रखा जाएगा। जिन लोगों को परिवार पहचान पत्र में त्रुटि होने के कारण परेशानी हुई है ऐसे व्यक्ति तुरन्त अपनी त्रुटि ठीक करवाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ लें।