Aaj Samaj (आज समाज),Antyodaya Mela at Panipat District Secretariat Complex,पानीपत : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत वीरवार को पानीपत ब्लॉक के लिए जिला सचिवालय परिसर में अंत्योदय मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में 240 परिवारों की तरफ से आने की सहमति जताई गई थी, जिनमें से 168 परिवारों के लोग पहुंचे। अंत्योदय मेले का उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान के  लिए कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का सपना है कि जो भी परिवार आर्थिक रूप से पिछड़े हैं, उनका जीवन स्तर सुधरे। इसी सोच के साथ मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम है, उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए उनके स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाने के लिए ये मेले आयोजित किए जा रहे हैं।

मेलों में आकर गरीब परिवारों के लोग आवेदन करें

उपायुक्त ने कहा कि इन मेलों में आकर गरीब परिवारों के लोग आवेदन करें। लोगों की सुविधा के लिए अलग-अलग विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां पर विभाग के अधिकारी संबंधित विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं। लोगों को इन मेलों में आकर लाभ उठाना चाहिए और ऋण लेकर अपना रोजगार करना चाहिए। उपायुक्त ने मेले में आए लोगों से बात भी की और अधिकारियों और कर्मचारियों को मेले में आने वालों को सहयोग करने के भी निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा मेले में पूरे दिन उपस्थित रहीं। अतिरिक्त उपायुक्त की देखरेख में ही जिले में अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है। मेले का अवलोकन करने के दौरान उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सोनी, बीडीपीओ रितु लाठर और मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अवंतिका थरेजा भी मौजूद रहे।