मेलों में आकर गरीब परिवारों के लोग आवेदन करें
उपायुक्त ने कहा कि इन मेलों में आकर गरीब परिवारों के लोग आवेदन करें। लोगों की सुविधा के लिए अलग-अलग विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां पर विभाग के अधिकारी संबंधित विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं। लोगों को इन मेलों में आकर लाभ उठाना चाहिए और ऋण लेकर अपना रोजगार करना चाहिए। उपायुक्त ने मेले में आए लोगों से बात भी की और अधिकारियों और कर्मचारियों को मेले में आने वालों को सहयोग करने के भी निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा मेले में पूरे दिन उपस्थित रहीं। अतिरिक्त उपायुक्त की देखरेख में ही जिले में अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है। मेले का अवलोकन करने के दौरान उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सोनी, बीडीपीओ रितु लाठर और मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अवंतिका थरेजा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Coronavirus 4 May Update: कोविड-19 के 3,962 नए मामले, 22 मरीजों की मौत
यह भी पढ़ें : Manipur Violence: आदिवासी आंदोलन के बीच मणिपुर के कई जिलों में भड़की हिंसा, सेना तैनात