यूथ वीरांगनाएं संस्था की सदस्य अंशा ने झुग्गी झोपड़ियों में जाकर मनाया जन्मदिन

0
217
Panipat News/Ansha a member of the Youth Warriors Association celebrated her birthday by going to the slums.
Panipat News/Ansha a member of the Youth Warriors Association celebrated her birthday by going to the slums.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। यूथ वीरांगनाएं संस्था की सदस्य अंशा ने अपना जन्मदिन झुग्गी झोपड़ियों में जाकर मनाया। अंशा ने वहां बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए उनका मनपसंद खाना पैकिंग में ले जाकर उनको दिया। साथ ही साथ अंशा ने बच्चों से वायदा भी लिया कि अगर वो अपनी व अपने आस पास की सफाई रखेंगे व स्कूल जाएंगे तो वो अगली बार उन सबके लिए अच्छे अच्छे तोहफे भी लाएंगे। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं संस्था की जिलाध्यक्ष बृज बाला, शहरी कार्यभारिता ज्योति सैनी, कोमल अरोड़ा, राज बाला, पूजा डोगरा, अंशा बरेजा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :डीसी ने किया चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

ये भी पढ़ें :जानिये घर पर कैसे तैयार करें दालसब्जी बिरयानी

ये भी पढ़ें : जिले की सभी ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का पुर्नगठन

ये भी पढ़ें : मॉडर्न स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook