सिवाह में शीतला माता मंदिर परिसर में वार्षिक कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

0
264
Panipat News/Annual wrestling riot competition organized in Sheetla Mata temple complex in Siwah
Panipat News/Annual wrestling riot competition organized in Sheetla Mata temple complex in Siwah
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला के गांव सिवाह में शीतला माता मंदिर परिसर में वार्षिक कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और आर्य बाल भारती स्कूल के प्रधान रणदीप आर्य ने रिबन काटकर इस इनामी दंगल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधान रणदीप आर्य ने कहा कि हरियाणा भारतीय खेलों का हब है। यही कारण है कि हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में सबसे अधिक पुरस्कार प्राप्त करते हैं। यही नहीं हरियाणा में लड़के लड़कियों का लालन-पालन एक समान दृष्टि से किया जाता है और खेलों में भाग लेने के लिए लड़कियों को पूरा परिवार प्रेरित करता है।

सभी पहलवानों को सम्मानित किया

इस प्रतियोगिता में प्रधान रणदीप ने सभी पहलवानों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी खेलों में सर्वोच्च स्थान पाना चाहते हैं, तो उन्हें दिमाग केंद्रित करके लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए। यदि आप अच्छी सेहत, शानदार कैरियर, अद्भुत सामाजिक सम्मान और शानदार वैभव चाहते हैं, तो वैदिक धर्म के बताए मार्ग पर चलते हुए अपने आत्मविश्वास को मजबूत बनाएं। तभी हरियाणा और हिंदुस्तान का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों मे स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।