डीएवी पब्लिक स्कूल थर्मल काॅलोनी में धूमधाम से मनाया वार्षिक खेलोत्सव
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। स्कूल का वार्षिक खेलोत्सव दिवस डीएवी पब्लिक स्कूल थर्मल काॅलोनी पानीपत के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मशाल जलाकर किया गया। मशाल जो खिलाड़ियों में खेल के प्रति निरन्तर सजग करते रहने की भावना का विकास करती है। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में विराजमान पंकज नैन आईपीएस, निदेशक खेल विभाग हरियाणा के द्वारा प्रेरणाप्रद भाषण दिया गया। डीएवी प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष एवं डीएवी पब्लिक स्कूल थर्मल के प्रबन्धक नानकचन्द ने समारोह की अध्यक्षता की।
छात्रा खिलाड़ी हंसु ने नेतृत्व करते हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई
कुलदीप दहिया जिला शिक्षा अधिकारी पानीपत, मनीश गुप्ता खण्ड शिक्षा अधिकारी पानीपत, कुलदीप सिंह डीएसओ व कर्ण सिंह पुनिया एईओ पानीपत विशेषातिथि रहे। मुख्यातिथि पंकज नैन आईपीएस के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद विद्यालय के खेलों की सभी दलों के द्वारा मार्चपास्ट किया गया। तत्पश्चात शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। 11वीं कक्षा की छात्रा खिलाड़ी हंसु ने सभी खिलाड़ियों का नेतृत्व करते हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। इसके पश्चात योगासन पर आधारित सुन्दर प्रस्तुति दी गई।
छात्रों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक
जहाँ बड़े छात्रों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक हैं वहीं छोटे बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए फन गेम्स बहुत आवष्यक हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कक्षा तीसरी, चौथी व पाँचवी के छात्रों द्वारा फन गेम्स आयोजित किए गए तथा छठी व सातवीं कक्षा के बच्चों द्वारा मास पीटी आयोजित की गई। अपने विशेष संभाषण में मुख्यातिथि ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए बताया कि आज के समय में खेल बहुत जरूरी है। मुख्यातिथि के भाषण के बाद अलग अलग खेल प्रस्तुत किए गए। जिनमें 100 मीटर एवं 400 मीटर रिले-रेस छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। हरियाणवी लोक संस्कृति पर आधारित 100 छात्राओं द्वारा समूहनृत्य प्रस्तुत किया गया।
शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया
इसके पश्चात अनेक छात्र छात्राओं द्वारा हाॅर्स-शो प्रस्तुत किया गया, जिसमें घोडों के अनोखे करतब दिखाए गए। जो डीएवी पब्लिक स्कूल थर्मल अद्भुत विशेषता है हमें अन्य स्कूलों से अलग करती है। इस खेल द्वारा हमारे विद्यालय के अनेक बच्चे हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराते हैं। जिसके परिणाम स्वरूप अनेक बच्चों का भारतीय सेना में भी चयन हुआ है। विद्यालय प्रबन्धक नानकचन्द ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। सभी अभिभावकों के मनोरंजन का विशेष ध्यान रखते हुए पुरुषों के लिए रस्सा-कस्सी व महिलाओं के लिए मटकी दौड़ का आयोजन किया गया। अन्त में कक्षा 10वीं व 12वीं में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले व खेलों में उपलब्धि हासिल करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अन्त में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।