आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नूरवाला में स्थित एवी पब्लिक स्कूल इंदिरा विहार कॉलोनी नूरवाला में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन बड़ी धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत आर्य शिक्षा समिति के प्रधान भास्कर प्रकाश की अध्यक्षता में हुआ। बच्चों ने मार्च पास्ट किया और पीटी की। कार्यक्रम की शुरुआत नर्सरी क्लास के बच्चों की कंकर रेस से हुई। नन्हे बच्चों की इस प्रतियोगिता ने सबका मन मोह लिया। इसी प्रकार अलग-अलग कक्षाओं की अलग-अलग सिंपल रेस लेमन रेस, थ्री लेग रेस, बोरा रेस, लड़कियों के लिए रस्सी कूद, लॉन्ग जंप आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
अध्यापकों और अन्य स्टाफ लिए भी कुर्सी रेस आयोजित हुई
800 मीटर दौड़ में आर्यन प्रथम, गौतम द्वितीय और नितिन तृतीय स्थान पर रहा। छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। अध्यापकों और अन्य स्टाफ लिए भी कुर्सी रेस आयोजित हुई। प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह शास्त्री ने सभी बच्चों को खेल के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा ऐसी प्रतियोगिताओं में सब को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर ममता, गीता, सपना, रितु, स्नेहा, विमला, प्रियंका, रचना, अंजू, श्वेता, ज्योति, सिमरन, शालू, नीरज आदि उपस्थित रहे।