आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : सेवा भारती के आर्य नगर स्थित एकलव्य शिक्षण संस्थान में शुक्रवार को बच्चों का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। वर्षा अधिक होने के बावजूद मुख्य अतिथि गुलशन अरोड़ा, कृष्ण आर्य संस्थापक आर्यनगर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ गायत्री मंत्र से किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद बच्चों ने सामूहिक हनुमान चालीसा किया। अतिथियों के स्वागत के पश्चात बच्चों ने देशभक्ति सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की
दीपिका सिंगला ने समायोजित मंच संचालन करते हुए बच्चों का वार्षिक परिणाम घोषित किया, जिसमें नर्सरी से चौथी कक्षा तक के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पारितोषिक दिए गए। गुलशन और कृष्ण आर्य ने बच्चों को संबोधित किया। नगर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बच्चों को सामूहिक गीत करवाया और अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गान किया गया। सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंगला, नरेश सचदेवा, महेश कुमार, संजीव कुमार उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की।
यह भी पढ़ें : पीसीसी एकेडमी में समय का सदुपयोग विषय पर एक सेमिनार का आयोजन
यह भी पढ़ें : मेरे बूथ का पन्ना प्रमुख मेरे देश को बदलेगा- डॉ पवन सैनी
यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार
यह भी पढ़ें : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं