Aaj Samaj (आज समाज),Annual Prize Distribution Function of ITI,पानीपत: डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी होना बहुत जरूरी है। क्योंकि खेलों से ही हमारे शरीर का शारीरिक रूप से सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने ये बातें जीटी रोड स्थित स्थानीय आई.टी.आई के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कही। इस दौरान डीसी ने आई.टी.आई. परिसर में बने पुस्तकालय, लैब, वायरमैन रूम, सहित होंडा ट्रेनिंग सेंटर कक्ष का भी निरीक्षण किया।
वर्तमान में चल रहे ट्रेड को भी अपनाने के लिए तैयार रहना चाहिए
डीसी ने आई.टी.आई. के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे स्किल्ड शिक्षण संस्थान में वर्तमान में चल रही ट्रेड के बारे में ही ज्यादा अनुभव लें। उन्होंने कहा कि आज के समय में व्यक्ति को जीवन में सकारात्मक रूप से चलने के लिए अनुभव की बेहद आवश्यकता होती है। संबंधित ट्रेड में अच्छे अनुभव वाले विद्यार्थियों को ही वेतनमान के रूप में अच्छा पैकेज मिलता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हम अपनी अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने दिमाग पर जोर देते हैं, उसी प्रकार हमें वर्तमान में चल रहे ट्रेड को भी अपनाने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस दौरान आई.टी.आई. के प्रधानाचार्य ने डीसी की स्वागत कड़ी में जानकारी देते हुए बताया कि जिला की यह आई.टी.आई. 1965 में प्रारंभ हुई थी जिसमें आज 26 ट्रेडो सहित 54 यूनिटों की ट्रेनिंग दी जा रही है।
Connect With Us: Twitter Facebook