आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला के गांव शेरा स्थित गीता पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेरा में शुक्रवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहारनपुर से ब्रह्माकुमारी बहन संगीता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और बीके बहन सुमन, बीके बहन एकता व बीके भ्राता कपिल विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। समारोह में शैक्षणिक, खेल क्षेत्र से और क्रियात्मक गतिविधियों से संबंधित पुरस्कार वितरण किए गए।

तान्या को मतलौड़ा ब्लॉक में टॉप करने पर 11000 रु नगद पुरस्कार राशि प्रदान की

शैक्षणिक योग्यता में गांव खंडरा की कक्षा 12वीं नॉन मेडिकल की छात्रा तान्या को मतलौड़ा ब्लॉक में टॉप करने पर 11000 रु नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। नीरज शर्मा (शेरा) को 5100 रुपए, शगुन (शेरा) को 3100 रुपए की नकद राशि देकर प्रधानाचार्य महावीर कौशिक के द्वारा सम्मानित किया गया। निधि मान को कर्तव्य पथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली परेड में शामिल होने पर शुभकामना के तौर पर प्रधानाचार्य द्वारा 2100 रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।