मालती अरोड़ा ने गुरुघर में सेवा कर माँगा सबके लिए आशीर्वाद

0
250
Panipat News/Annual gathering at Dera Baba Jodh Sachiyar from 24 to 26 March
Panipat News/Annual gathering at Dera Baba Jodh Sachiyar from 24 to 26 March
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत के गांव आसन कलां में डेरा बाबा जोध सचियार में 24 से 26 मार्च तक चले सालाना समागम में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी मालती अरोड़ा ने सम्मिलित होकर गुरुघर में सेवा करने का एवं अमृत वचन सुनने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने महिला मोर्चा की और से सच्चे बादशाह वाहेगुरु का आशीर्वाद समस्त हरियाणा वासियों एवं देशवासियों पर बना रहे ऐसी प्रार्थना की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु की महिमा अपरम्पार है, इनकी कृपा दॄष्टि जिस पर पड़ जाती है उसके सब दुःख दूर होते देर नहीं लगती। उनकी  शुरुआत से ही वाहेगुरु में असीम श्रद्धा रही है और गुरुजी ने हर मुश्किल में उनका हाथ पकड़ा है। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा की सोनिया गाबा तथा परिवारजन मौजूद रहे।