(Panipat News) पानीपत। जिनवाणी विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बड़े उत्साह और जोश के साथ अपना वार्षिक समारोह मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शुभम जैन (हैंड फैब) विशिष्ट अतिथि प्रवेश जैन और पुनीत जैन (होम कैंडी) तथा विशेष अतिथि मोती सागर जैन एवं राहुल जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके अतिथियों के आने पर जैन स्कूल सोसायटी व स्कूल प्रधानाचार्या के द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करवाकर किया गया। बच्चों द्वारा प्रथम प्रस्तुति नमोंकार मंत्र द्वारा दी गई। इस प्रस्तुति द्वारा आर्शीवाद ग्रहण कर इस समारोह की गतिविधियों को आरम्भ किया।छात्रों की प्रतिभा और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन उनकी हर कला का सम्भव प्रदर्शन मंच पर देखने को मिला। स्कूल प्रधानाचार्या नीलम गक्कड़ द्वारा स्कूल की वार्षिक शैक्षिक रिपोर्ट व स्कूल के बच्चों की खेल क्षेत्र में प्रतिभा दिखाने वाले छात्रों का विवरण दिया गया। स्कूल सोसायटी द्वारा किए गए कार्यों का विवरण भी शानदार रहा।
नन्हे -मुन्ने बच्चों ने जादू , जय जवान जय किसान, मराठी व हरियाणावी छटा को ऐसे बिखेरा कि वातावरण संगीतमय हो गया। आए हुए अभिभावकों ने भी समारोह का जमकर लुत्फ उठाया। इस पावन बेला पर सभी का मन मंच की गतिविधियों को देखकर गदगद हो गया। इस अवसर पर विशेष रूप से सुरेन्द्र जैन, श्री दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुनील जैन जैन स्कूल सोसायटी के प्रधान राजेश जैन, उप प्रधान कुलदीप जैन, प्रबंधक संजीव जैन, उप प्रबंधक दिनेश जैन, कैशियर राजेश जैन, आडीटर दिनेश जैन प्रिंसिपल नीलम गक्कड़ एंव स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।
Rewari News : श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट का 22वां सर्व जातीय विवाह समारोह 14 जनवरी को