परमात्मा बुद्धि के प्रयोग से नहीं बल्कि बुद्धि के समर्पण से आते हैं : पं. राधे राधे महाराज
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। श्री अवध धाम मंदिर के वार्षिक महोत्सव एवं श्री हनुमान जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में अवध धाम मंदिर के परमाध्यक्ष पंडित दाऊजी महाराज के सानिध्य में श्री अवध धाम मंदिर के प्रांगण में चल रही भागवत कथा के तृतीय दिवस पर प्रसिद्ध कथा वाचक भागवत रसिक पंडित राधे-राधे महाराज ने कहा कि कलयुग में भागवत कथा साक्षात श्रीहरि का स्वरूप है। इस कथा को सुनने के लिए देवी देवता भी तरसते हैं। पंडित राधे-राधे महाराज ने व्यास मंच पर भागवत कथा के प्रसंग पर चर्चा करते हुए कहा कि मनुष्य को समय निकालकर श्रीमद् भागवत कथा का सिमरन अवश्य करना चाहिए। इस भागदौड़ और फास्ट चल रही जिंदगी के अंदर केवल प्रतिस्पर्धा ही रह गई है।
भागवत कथा का मूल पाठ किया एवं वेदी पूजन किया
पंडित राधे-राधे महाराज ने कहा कि परमात्मा बुद्धि के प्रयोग से समझ नहीं आता, बुद्धि के समर्पण से समझ आता है। प्रातः काल की बेला में काशी वृंदावन से पधारे विद्वान ब्राह्मणों ने अवध धाम मंदिर के प्रांगण में भागवत कथा का मूल पाठ किया एवं वेदी पूजन किया। मुख्य यजमान नीटू मिगलानी ने सहपरिवार पूजन किया राजकुमार मिगलनी के पुत्र अमन मिगलानी ने पीठ पूजन एवम् ग्रन्थ पूजन किया। इस अवसर पर दाऊजी महाराज ने तथा स्मरण करने वाले सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।
विधायक महीपाल ढांडा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा ने कथा सत्संग में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। अवध धाम सेवा समिति ने विधायक ग्रामीण महीपाल ढांडा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विरेंद्र शाह (बुल्ले शाह) कथा सिमरन में पधारे। अवध धाम सेवा समिति ने विरेंद्र शाह (बुल्लेशाह )को सम्मानित किया। डॉ रमेश चुग, सतीश तागरा, तिलक राज मिगलानी, अशोक डाबर ,सुरेश असीजा ,पंकज शर्मा, विशाल गोस्वामी, विक्की कत्याल, राजकुमार झांब, रमेश सरपंच, सरदार बलजीत सिंह, प्रताप मदान, सुनील वर्मा, अमन मिगलानी, सोनू मिगलानी, राजिंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।