आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। अवध धाम मंदिर का वार्षिक महोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन एवं श्री हनुमान जन्म महोत्सव 6 अप्रैल 2023 से 12 अप्रैल 2023 तक होने जा रहा है। पावन पवित्र कथा का स्थान श्री अवध धाम मंदिर पानीपत रहेगा। कथा का समय दोपहर 3: बजे से लेकर 7 बजे तक का निर्धारित किया गया है। उक्त बात श्री अवध धाम मंदिर में पत्रकार वार्ता एवं बैठक को संबोधित करते हुए विख्यात ज्योतिषचार्य एवं श्री अवध धाम मंदिर के परमाध्यक्ष दाऊ जी महाराज ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक भागवत रसिक पंडित राधे-राधे महाराज करेंगे। इस पावन पवित्र कथा में राष्ट्र के महान संतों का पावन सानिध्य एवं आशीर्वाद ही प्राप्त होगा, जिसमें परम पूज्य महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, 1008 स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज, परम पूज्य कांता देवी महाराज,( प्रेम मंदिर के अध्यक्ष) परम पूज्य अरुण दास महाराज, ब्रह्मऋषि महाराज। इस पावन कथा सत्संग में पधारेंगे। साथ ही पावन सानिध्य परम पूज्य प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित दाऊजी महाराज का रहेगा।
6 अप्रैल को मंगल कलश पूजन एवं विशाल शोभायात्रा
6 अप्रैल को मंगल कलश पूजन एवं विशाल शोभायात्रा शाम 5:00 बजे से अवध धाम मंदिर से प्रारंभ होगी। सांसद संजय भाटिया, नगर विधायक प्रमोद विज, पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा। समाजसेवी सुरेंद्र रेवड़ी, महापौर अवनीत कौर, जिला उपायुक्त सुशील सारवान, अविनाश पालीवाल, नरेश सरदाना, वीरेंद्र शाह बुल्ले शाह, सनातन धर्म संगठन के प्रधान कृष्ण रेवड़ी, भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता विभु पालीवाल, विजय जैन, सुरेश अरोड़ा, एवं सामाजिक क्षेत्र एवं राजनीतिक क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति कथा सिमरन करने के लिए अवध धाम मंदिर में पधारेंगे।
विशाल शोभायात्रा का कई स्थानों पर होगा स्वागत
वहीं 12 अप्रैल को कथा का समय प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा। कथा के उपरांत ब्रह्म भोज एवं विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन किया जाएगा। 6 अप्रैल को शाम 5:00 बजे सुहागिनी महिलाएं 251 मंगल कलश अपने सिर पर धारण करके नगर परिक्रमा करते हुए कथा स्थल अवध धाम मंदिर पहुंचेंगे। विशाल शोभायात्रा का नगर में कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा एवं पुष्प वर्षा की जाएगी। चेयरमैन डॉ रमेश चुग ने बताया की नंद महोत्सव एवं बाल कृष्ण पूजा की जायगी। नगर के सभी गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर दाऊजी महाराज चेयरमैन डॉ रमेश चुग, प्रबंधक डी.वी गोयल, संयोजक तिलक राज मिगलानी, सह प्रबंध अशोक नारंग, सचिव सतीश तागरा, पंडित वेद पराशर, भाजपा नेता प्रीतम गुर्जर, राजू शर्मा, सुनील ग्रोवर, पार्षद पवन राणा, अमित मक्कड़, कमल राणा, वेद पराशर, सुरेश असीजा, कुंवर रविंद्र सैनी, ओम प्रकाश विरमानी, अमित मक्कड़, पंकज शर्मा, प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित रहे
यह भी पढ़ें : मोटापे की सर्जरी से डायबिटीज के साथ लिवर रोगों में भी राहत
यह भी पढ़ें : अपने दांतों व मसूड़ों का ऐसे रखें ख्याल
यह भी पढ़ें : प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए–एसएचओ