• मुख्यमंत्री मनोहरलाल होंगे मुख्यातिथि
  • उत्तराखण्ड के डीजीपी अशोक कुमार अग्रवाल होंगे विशिष्ठ अतिथि
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गांव कुराना की श्री ब्रहमानंद गौशाला समिति का वार्षिक उत्सव रविवार 5 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल मुख्यातिथि होंगे तथा उत्तराखण्ड के डीजीपी अशोक कुमार अग्रवाल विशिष्ठ अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के रविवार को गांव कुराना के प्रस्तावित दौरे को लेकर उपायुक्त सुशील सारवान ने वीरवार को गांव कुराना की गौशाला का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

वाहन व्यवस्था से सम्बंधित चर्चा की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए

उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल रविवार को कुराना गांव की गौशाला के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि भाग लेंगे। इस मौके पर उत्तराखण्ड के डीजीपी अशोक गर्ग भी पधारेंगे। उन्होंने हैलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक आवागमन के रास्ते का मुआयना भी किया। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ वाहन व्यवस्था से सम्बंधित चर्चा की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। गौरतलब है कि उत्तराखण्ड के डीजीपी अशोक कुमार अग्रवाल के भाई नरेश गर्ग उक्त गौशाला के प्रधान है।

महोत्सव की शुरुआत भारतीय वैदिक परम्परा के अनुसार हवन से की जाएगी

नरेश गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार, करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, विधायक हरविन्द्र कल्याण सहित अन्य लोग भी शामिल होंगे। नरेश गर्ग ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत भारतीय वैदिक परम्परा के अनुसार हवन से की जाएगी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक रूप से रागनियों का भी कार्यक्रम होगा। इस मौके पर एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल, यूएचबीवीएन के अधीक्षण अभियंता डीएस छिक्कारा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता जतिन खन्ना, डीएसपी प्रदीप कुमार व संदीप कुमार सहित विभिन्न सम्बंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।