Aaj Samaj (आज समाज),Annaprashan Sanskar,पानीपत : वैदिक परंपरा के अनुसार मनुष्य के सोलह संस्कार होते हैं, इसी अनुसार मधु शास्त्री ने अपने छह माह के पोते वर्चस्व का गुरुवार को अन्नप्राशन संस्कार किया। अब से वह अन्न ग्रहण कर सकेगा और अन्नपति व अन्नाद वृदि भूयाः का आशीर्वाद दिया गया। मधु शास्त्री ने बताया कि मैकाले शिक्षा पद्धति ने हमारी संस्कृति की जड़ों को नष्ट कर दिया और लोग जन्मदिन तक सीमित होकर रह गए और अपने संस्कारों को भूल गए। उन्होंने कहा कि घर में इस तरह के आयोजन करते रहने चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति का ज्ञान हो और पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से दूर रहे। इस पवित्र बेला में वर्चस्व के दादा राजेंद्र सिंह शास्त्री, माता ऋतु, पिता निशांत प्रकाश, बड़े भाई प्रत्यूष व यजस्व ताऊ ताई भास्कर प्रकाश, डॉक्टर अंजली व पड़ोस के शुभचिंतकों व मित्रों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और बच्चे को आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़ें : Coronavirus 4 May Update: कोविड-19 के 3,962 नए मामले, 22 मरीजों की मौत
यह भी पढ़ें : Manipur Violence: आदिवासी आंदोलन के बीच मणिपुर के कई जिलों में भड़की हिंसा, सेना तैनात