विश्वकर्मा दिवस पर अन्न कुट लंगर का आयोजन

0
289
Panipat News/AnnaKut Langar organized on Vishwakarma Day
Panipat News/AnnaKut Langar organized on Vishwakarma Day
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। श्री गौरी शंकर मंदिर ईदगाह रोड पर विश्वकर्मा दिवस पर अन्न कुट लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट मौजूद रहे। मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर संत श्री दुर्बल नाथ महाराज जी समिति के पदाधिकारियों द्वारा दुष्यंत भट्ट का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर श्री गौरी शंकर मंदिर संस्था प्रधान ओम प्रकाश बिल्लु, एडवोकेट सतीश कुमार, संतलाल मोंगा सतपाल बडगुर्जर, आत्माराम राणा, उत्तर कुमार, विक्रम बड़गुर्जर, एडवोकेट मोहन मोंगा, रोहित, अजय, सौरभ पंवार आदि मौजूद रहे।