आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। रॉ वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग फेडरेशन यूयसए द्वारा 11 से 12 जून तक दुबई में आयोजित इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में पानीपत माडल टाउन के रहने वाले अनमोल सिंह ने हरियाणा एवं पानीपत का मान पूरे विश्व में 2 स्वर्ण पदक एवं 1 सिल्वर पदक जीत कर पूरे विश्व में मान बढ़ा कर जब अपनी जन्मभूमि पानीपत पहुंचे तो पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज एवं सांसद पुत्र चांद भाटिया ने ढोल नगाड़े एवं पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया।
प्रदेश के दूसरे युवाओं को मोटिवेशन मिलेगा
जीत की बधाईयाँ दी एवं चैम्पियनशिप में अनमोल सिंह के साथ शामिल हुए सहभागी खिलाड़ी संजीव शर्मा, महिला खिलाड़ी पूनम, तरनदीप सिंह, मन्नू, देव कौशिक, वंशज गर्ग, रुद्राक्ष, समनप्रीत सिंह एवं खिलाड़ियों के कोच एवं रॉ पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन जगप्रीत सिंह का स्वागत किया एवं जीत की बधाईयाँ दी। वहीं खिलाड़ियों ने भी स्वागत के लिए शहरी विधायक प्रमोद विज का आभार प्रकट किया। विधायक विज ने बातचीत में कहा कि अनमोल एवं उनके साथियो की इस जीत से खेल एवं व्यायाम के क्षेत्र में मेहनत कर रहे प्रदेश के दूसरे युवाओं को मोटिवेशन मिलेगा। वो जीत के लिए और प्रयास करेंगे।
सबसे ज्यादा खिलाड़ी देने वाला प्रदेश हमारा प्रदेश हरियाणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं खेल मंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के युवा खेल में जमकर हिस्सेदारी ले रहे एवं प्रदेश का नाम देश एवं विश्व भर में रोशन कर रहे हैं। पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा खिलाड़ी देने वाला प्रदेश हमारा प्रदेश हरियाणा है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिवाकर मेहता, सुनील कंसल, बलवान सरोहा, मनोनीत पार्षद सुनील सोनी, जसमेर शर्मा एवं समस्त सम्मानित मौजूद रहे।