कविता लेखन व पाठ प्रतियोगिता में अंकिता प्रथम

0
418
Panipat News/Ankita first in poetry writing and recitation competition
Panipat News/Ankita first in poetry writing and recitation competition
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय में नेहरू युवा केन्द्र पानीपत की ओर आयोजित जिला युवा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में राजकीय महिला महाविद्यालय मडलोडा की छात्रा अंकिता ने  कविता लेखन व पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, पेंटिंग प्रतियोगिता में रजनी ने प्रथम स्थान, अमृता द्वितीय तथा अंजू तृतीय स्थान प्राप्त करके प्रतियोगिता के तीनों पुरुस्कारों पर कब्जा किया, इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणवी ग्रुप डांस में भी छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सभी छात्राएं राज्य स्तर पानीपत जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सभी छात्राएं राज्य सत्र पर प्रतियोगिता में भाग लेने के चंडीगढ़ जाएंगी और महाविद्यालय तथा पानीपत जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस सफलता के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संदीप कंदवाल ने महाविद्यालय में पहुंचने पर छात्राओं का स्वागत किया तथा इवेंट के इंचार्ज प्रो मंजू शर्मा  और प्रो प्रियंका को बधाई दी। साथ ही आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ राम निवास, डॉ पार्थ सारथी, डॉ मुनीराम, डॉ विनय, डॉ उमेश तथा स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन