• सीवर सफाई के दौरान मृत्यु पर आश्रितों को जल्द से जल्द दिलाएं आर्थिक सहायता
  • सफाई कर्मियों को समय पर वेतन व स्वास्थ्य जांच के साथ दी जाएं जरूरी सुविधाएं

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत : राष्ट्रीय सफाई  कर्मचारी आयोग की वाइस-चेयरपर्सन अंजना पंवार ने वीरवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सुरक्षित उपकरणों के बिना सफाई कर्मचारी को सीवर में उतारना दंडनीय अपराध है। ऐसे मामलों में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए। इस कार्य के दौरान सफाई कर्मचारी की मृत्यु के मामले भी सामने आये हैं, जिनमें पूर्ण जिम्मेदारी के साथ मृतक के आश्रितों को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाई जाए। साथ ही अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति भी सुनिश्चित की जाए। अंजना पवार ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के आश्रितों तथा कर्मियों की स्थिति को सुधारने के लिए आयोग प्रयासरत है, जिसके लिए निरंतर ऐसी बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

सफाई कर्मियों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करें

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की वाइस-चेयरपर्सन अंजना पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंत्योदय की भावना से काम कर रहे हैं और इन लोगों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इनकी समस्याओं को कम करने के लिए कोशिश की जा रही है, जिसके लिए अधिकारियों को ईमानदारी व जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा। सफाई कर्मियों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों को वेतन समय पर मिलना चाहिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों और सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत आहूजा को कहा कि सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच के लिए नियमित रूप से कैंप लगवायें।

 

ये रहे मौजूद

इस मौके पर एसडीएम वीरेंद्र ढुल, डीएसपी संदीप कुमार, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता राहुल पुनिया व प्रदीप कल्याण, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर एस एन शर्मा, सीएमओ डॉक्टर जयंत आहूजा, जिला कल्याण अधिकारी जयपान हुड्डा, जिला अग्रणी प्रबंधक तुलाराम, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्राण रत्नाकर, समाज सेवी मनोज जोगी, गुरदास मौर्य, रॉकी गहलोत, जितेंद्र बाल्मीकि, विकास पोडिय़ा, संदीप बडोली, बिट्टू आदि के अलावा अधिकारीगण व सफाई कर्मियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।