- आयोजन समिति ने उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित
- जिला प्रशासन की ओर से कोविड को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में वितरित किए गए मास्क
- कार्यक्रम में आयोजन समिति ने आम्बेडकर भवन बनाने की रखी मांग
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत: बी.आर. अम्बेडकर सेवा समिति एवं डॉ. अम्बेडकर नवनिर्माण समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर में संविधान निर्माता डॉ.भीम राव अम्बेडकर की 132वीं जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
शिक्षा तरक्की के द्वार खोलती है
अंजना पंवार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा तरक्की के द्वार खोलती है। लड़कियों को शिक्षित करना जरूरी है। एक लड़की पढ़ेगी तो सात पीढ़ियां तरक्की करेंगी। उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जिला वासियों को बधाई देते हुए कहा कि डॉक्टर अंबेडकर का वंचित समुदायों को समाज की मुख्यधारा में लाने का मूल मंत्र था। उन्होंने कहा था कि शिक्षित और संगठित होकर संघर्ष करो, जो हमेशा प्रासंगिक रहेगा। उन्होंने समाज के वंचित और शोषित वर्ग के सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर शत-शत नमन किया। उन्होंने पानीपत में बाबा साहेब डॉक्टर अम्बेडकर भवन बनवाने के लिए लोगों को प्रयास करने को कहा।
जाति-पाति व भेदभाव से दूर रहकर देश को जोड़ने का कार्य करना है : डॉ अर्चना गुप्ता
कार्यक्रम में भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने डॉक्टर अम्बेडकर के कानून के शासन में विश्वास और लोकतंत्र के लिए सामाजिक और आर्थिक समानता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हमें डॉ. भीम राव आम्बेडकर से प्रेरणा पाकर जाति-पाति व भेदभाव से दूर रहकर देश को जोड़ने का कार्य करना है। हमें अपने बच्चों की शिक्षा पर खास तौर पर बच्चियों की शिक्षा पर जोर देना चाहिये। इस मौके पर पार्षद अशोक कटारिया ने कहा कि डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष कर उन्हें अधिकार दिलाए। केन्द्र सरकार ने भी गरीबों के उत्थान के लिए अंत्योदय योजना शुरू की जिसका लाभ लोगों को वर्तमान समय में मिल रहा है। कार्यक्रम में महंत योगी रघुनाथ ने कहा कि भारत तभी तक संगठित रहेगा जब तक हम एकजुट रहेंगे। कार्यक्रम में उपायुक्त वीरेंद्र दहिया का आयोजन समिति के सदस्यों ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। उपायुक्त व कार्यक्रम में पहुंचे अनेक अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ. आंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर तहसीलदार प्यारे लाल रंगा, महिला थाना एसएचओ सुशीला, समाज कल्याण अधिकारी जयपान सिंह हुड्डा, डॉ. अम्बेडकर नव-निर्माण समिति के अध्यक्ष मनोज जोगी, बी.आर अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष सूरजभान भोरिया, कवि रमेश पुहाल, पार्षद विजय जैन, जिला परिषद् सदस्य पूजा, धर्मवीर कश्यप, रोहतास दाबड़ा, राधे श्याम के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने कविता के माध्यम से डॉ. भीम राव अम्बेडकर की शिक्षाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर आयोजन समिति की ओर से गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिह्न उपहार स्वरूप भेंट किए गए।