आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज के हिंदी विभाग के उपक्रम हिंदी साहित्य परिषद के तत्वावधान में एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नीरज ठाकुर सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिलता है, साथ ही ज्ञान भी बढ़ता है। महाविद्यालय में समय-समय पर विभिन्न विभाग इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन करवाते रहते हैं।
विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में इकोनॉमिक्स ऑनर्स बीए. प्रथम वर्ष की अंजली ने प्रथम पुरस्कार, बी.ए प्रथम वर्ष की स्नेहा ने द्वितीय, ईशु शर्मा ने तृतीय पुरस्कार व दिव्या को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। हिंदी विभाग एवं परिषद संयोजक डॉ.नीरज ठाकुर ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि विद्यार्थी इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहें। इस अवसर पर डॉ. शालिनी, विजय सिंह, गोपाल मलिक व प्राध्यापिका कविता सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।