पानीपत। शुक्रवार को केयूके ने बीए जनसंचार के चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें आर्य कॉलेज की छात्रा अंजली ने पूरे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पहला स्थान हासिल किया। कुल चार विद्यार्थियों ने टॉप टेन की सूची में नाम दर्ज करवाए। कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव सीए किशोर ने विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि ये विद्यार्थी आगे आने वाले परीक्षा परिणामों भी ऐसे ही कॉलेज का नाम रोशन करेंगे
छात्रा खुशी ने दूसरा तो सारा खान ने किया तीसरा स्थान हासिल
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण, प्राध्यापक शिवांक रावल, केशव शर्मा, प्राध्यापिका गजल पांचाल व सोनू को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।
डॉ. जगदीश गप्ता ने बताया कि शुक्रवार को केयूके ने बीए जनसंचार के चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा परिणाम में आर्य कॉलेज के जनसंचार विभाग की छात्रा अंजली ने 500 में से 398 अंक लेकर विश्वविद्यालय की टॉप टेन की सूची में पहला स्थान, छात्रा खुशी शर्मा ने 377 अंक लेकर दूसरा स्थान, छात्रा सारा खान ने 376 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया वहीं, छात्र शोभित शर्मा ने 372 अंक लेकर सूची में 5वां स्थान हासिल किया। जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण ने बताया की जनसंचार के विद्यार्थियों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिल पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।