Aaj Samaj (आज समाज),Animal Cruelty,पानीपत : सनौली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 मई 2023 को शिकायतकर्ता गौरव पुत्र राजबीर जाति त्यागी गांव हथवाला ने शिकायत दे बताया कि दिनांक 29/06/2023 को ईद थी। सनौली थाना के अन्तर्गत आने वाले नवादा पार के खेतो मे खुले आम 2 भैसे काटे। जिसमे गांव हथवाला के निवासी थे। जो शमशाद पुत्र शरीफ, रूकम पुत्र लियाकत, दिनु पुत्र लियाकत, मोहम्मद, अफशरूण पुत्र नसीम, आसिफ पुत्र नसीम, सददाम पुत्र अतुला, बोनी पुत्र बडडु, अमन पुत्र शौकिन, व 10 अन्य व्यक्ति थे  इन सभी लोगो ने अवैध रूप से भैसें को काटा।

अन्य आरोपियो को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

अतः इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए जो थाना मे सुचना प्राप्त होने पर जुर्म जैर धारा 11 पशु क्रुरता एक्ट का होना पाया जाने पर पशु क्रुरता अधिनियम थाना सनौली पानीपत मे मुकदमा दर्ज किया गया था। सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह  ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सनौली पुलिस की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों की पहचान अमन पुत्र शोकिन, साजिद उर्फ बोनी पुत्र रफीक, आशिफ पुत्र नसीम, मोहम्मद अली पुत्र रफीक, मोसिन पुत्र मीर हसन निवासीयान गाँव हथवाला जिला पानीपत के रुप मे हुई व  आरोपियों से गिरफ्तारी के दौरान 2 चाकु बरामद किए गए। अन्य आरोपियो को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।