सहकारी बैंक के निदेशक चुने गए अनिल पंवार

0
239
Panipat News/Anil Panwar elected director of cooperative bank
Panipat News/Anil Panwar elected director of cooperative bank
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। मडलौडा़ स्थित दी पानीपत केंद्रीय सहकारी बैंक का निदेशक राज्यसभा सांसद के पुत्र अनिल पंवार को चुना गया। उन्हें इस पद पर सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से चुन लिया गया। अनिल पंवार के सर्वसम्मति से चुने जाने पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता व मडलौडा़ क्षेत्र के आस-पास के गांवों के लोग उन्हें शुभकामनाएं व बधाई देने उनके निवास मडलौडा़ में पहुंचे। इस दौरान अनिल पंवार ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोऑपरेटिव बैंक समितियों का बेहतर संचालन करवाने हेतु सकारात्मक दिशा में काम किया जाएगा, ताकि आमजन को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सकें। इस अवसर पर महाबीर दहिया, बलविंदर ऊंटला, चांद देशवाल, मनोज दहिया आदि मौजूद रहे।

Also : आम गुठली भी कम नहीं जानें कैसे Mango Kernels

Also Read:  यहां स्वयं प्रकट हुआ शिवलिंग, खाली नहीं जाती मुराद 550 Years Old Lord Shiva Temple

Read Also :  गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब: यहां स्नान मात्र से दूर होते हैं सभी कष्ट Gurdwara Panjokhara Sahib 

Also Read: जानिए शुक्रवार व्रत की महिमा, माता वैभव लक्ष्मी व संतोषी माता के व्रत करने से होगी हर मनोकामना पूरी

Connect With Us: Twitter Facebook