Panipat News बिजली लाइन के टावरों से करीब 45 लाख के एंगल चोरी

0
109
Panipat News Angles worth Rs 45 lakh stolen from power line towers

खरखौदा। मारूति कंपनी के बाउंडरी के साथ साथ सोहटी गांव के 33 केवीए बिजली सब स्टेशन तक जाने वाली बिजली लाइन के टावरों से करीब 45 लाख रुपए के एंगल चोरी कर लिए हैं। जिससे टॉवर कमजोर हो रहे हैं। सैदपुर बिजली निगम एसडीओ के ब्यान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पहले भी एंगल चोरी करने का मामला सामने आया था। इस तरह से टॉवरों के एंगल चोरी करने वाला गिरोह काफी सक्रिय है। पुलिस चोरों के तलाश में जुटी है।  मौजूदा हाल में सैदपुर गांव के 33 केवीए सब स्टेशन से 7 गांवों को बिजली सप्लाई होती है। टॉवर नंबर 67 व टॉवर नंबर 72 से एंगल चोरी किए गए हैँ। एसडीओ आशीष कुमार ने बताया कि पुलिस को शिकायत दी गई है। खरखौदा के 132 केएमपी सब स्टेशन से यह लाइन इन टॉवरों के माध्यम से सोहटी तक गई हुई है। जो सोहटी व खरखौदा को आपस में बिजली लाइन के माध्यम से जोडती है।