Ancient Parakteswar Shambhu Shri Hanuman Temple Panipat : विश्व की सबसे बड़ी राम पंचायती पानीपत में 31 मई को स्थापित होगी

0
394
Panipat News/Ancient Parakteswar Shambhu Shri Hanuman Temple Panipat
Panipat News/Ancient Parakteswar Shambhu Shri Hanuman Temple Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Ancient Parakteswar Shambhu Shri Hanuman Temple Panipat,पानीपत : रविवार को अति प्राचीन परकटेश्वर शंभू श्री हनुमान मंदिर की समिति द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मंदिर के प्रधान रमेश बंसल एवं निर्माण समिति के संयोजक विकास गोयल ने बताया पंचायती में भगवान श्री राम अपने पूरे परिवार के साथ विराजमान होते हैं। ऐसा समय काफी कम रहा जो भगवान श्री राम अपने पूरे परिवार के साथ सिंहासन पर विराजमान हो। प्रारंभ में श्री राम वनवास चले गए उसके और अंतिम समय में सीता जी वन में चली गई। भगवान श्री राम अपने पूरे परिवार के साथ जिसमें हनुमान, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न संपूर्ण परिवार के साथ सिंहासन पर विराजमान होकर बैठे हो।

31 मई को शोभा यात्रा एवं 1 जून को प्राण प्रतिष्ठा होगी

मूर्ति के स्वरूप में यह राम पंचायती कम ही मंदिरों में विराजमान है। किंतु पानीपत में पहली बार अष्ट धातु से निर्मित अति महत्वपूर्ण लगभग साढे 4 फुट ऊंची श्रीराम पंचायती पानीपत में अष्ट धातु रूप में विराजमान होने वाली है पानीपत के पंडित देवनारायण उपाध्याय की अध्यक्षता में काशी विश्वनाथ से आए ब्राह्मण प्राण प्रतिष्ठा की पूजा में 1 सप्ताह से लगे हुए हैं। आगामी 31 मई को शोभा यात्रा एवं 1 जून को प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके अतिरिक्त नव दुर्गा के नव प्रथक प्रथक स्वरूप अष्टधातु में भी स्थापित होने जा रहे हैं।

शोभा यात्रा पानीपत के मुख्य बाजारों से होती हुई गुजरेगी

कृष्ण राधा की छवि शिव परिवार मुरादाबाद में जयपुर के कारीगरों द्वारा बनाई जा रही थी। लगभग 6 महीने की भारी कशीदाकारी के बाद अष्ट धातु की इन मूर्तियों का निर्माण हो पाया है। 31 मई को इन सभी मूर्तियों की शोभा यात्रा पानीपत के मुख्य बाजारों से होती हुई गुजरेगी। इस अवसर पर मंदिर के ट्रस्टी हरीश बंसल, हर्ष बंधु, जैन, विशाल गोयल, मूलचंद चौहान, प्रसिद्ध समाजसेवी काकू बंसल, प्रवीण गुप्ता, पंडित देवनारायण उपाध्याय, बृजनंदन मिश्रा आदि मौजूद थे।