डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में पाठन की शक्ति विषय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित

0
327
Panipat News/An informative program on the power of reading was organized at Dr. MKK Arya Model School.
Panipat News/An informative program on the power of reading was organized at Dr. MKK Arya Model School.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल पानीपत में कक्षा यूकेजी ‘बी’के विद्यार्थियों ने ‘पाठन की शक्ति’ विषय पर अपनी- अपनी भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम के आयोजन में  कक्षा अध्यापिका महकप्रीतकौर ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना की मधुर गूंज से किया गया। जिसने वातावरण को पवित्र बना दिया। मंच संचालन सीमा भाटिया ने किया। इसके उपरांत काव्या, उर्विल, ध्रुव, युविका, दक्ष, जानविका और जिवेश एल ने अपने भाषणों में बताया कि पाठन एक ऐसी शक्ति है। जो हमारी याददाश्त को बेहतर बनाने में मदद करती है। पाठन हमारे मन को शांत करने का सबसे अच्छा तरीका है। इससे हमारे जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है ज्ञान बढ़ता है। बढ़ते ज्ञान के साथ-साथ जीवन में बेहतर निर्णय और विद्यार्थी विकल्प बनाने में और सक्षम हो जाते हैं। जिन लोगों को पाठन की आदत होती है। वह बाकी लोगों की तुलना में अधिक स्मार्ट होते हैं।

अच्छी शब्दावली वाले लोग बुद्धिमान होते हैं

इसके उपरांत आरव, विहान, अरमान, लीजा, तक्ष, पार्थ, जानवीका, अगमवीर, प्रियांशी, अविका, सुशांत, रिदान, भारती पावन, अविका और यश ने अपनी कविताओं द्वारा बताया कि पाठन की आदत से  ध्यान केंद्रित करने में हमें आसानी होती है। हर रोज कुछ अलग पढ़ना, नई जानकारी प्रदान करता है पाठन शब्दावली को बेहतर बनाता है और अच्छी शब्दावली वाले लोग बुद्धिमान होते हैं। इसके उपरांत लघु नाटिका में वंश, ध्रुव, सुशांत ,भारती, प्रियांशी, युविका और अविरा सभी विद्यार्थियों ने मिलकर अपनी अच्छी भूमिका का प्रदर्शन किया।

पाठन आपके जीवन को सफल बना सकता है

कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा विषय से संबंधित सामूहिक गान व नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। जो सभी को मंत्रमुग्ध करने वाली थी। अंत में बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रश्नोत्तरी ज्ञानवर्धक रही। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक रोशन लाल सैनी, प्रधानाचार्य मधुप परासर, मीरा मारवाह एवं विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह कहना सही होगा कि पाठन आपके जीवन को सफल बना सकता है। इसलिए नियमित पाठन की आदत बनाएं। अच्छी -अच्छी पुस्तकें पढ़ें। एक पुस्तक ही दुनिया की सबसे अच्छी मित्र है।जो सब को सीखने, आगे बढ़ने और प्रेरित होने के अवसर प्रदान करती है।