Amrit Sarovar Scheme के अंतर्गत गांवों के तालाबों का किया जा रहा है सौंदर्यीकरण

0
294
Panipat News-Amrit Sarovar Scheme
पानीपत ब्लॉक के खोतपुरा गांव में तैयार हुआ अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब।

Aaj Samaj (आज समाज), Amrit Sarovar Scheme, पानीपत : डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत जिले के विभिन्न गांव के तालाबों का सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। यह योजना प्रदेश सरकार ने गांव में बने तालाबों का सुधार करने के लिए शुरू की थी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार के आदेशानुसार पानीपत जिला के विभिन्न गांवों में कुल 95 तालाबों का सौंदर्यीकरण का कार्य होना है।

 

 

60 तालाबों व पंचायती राज द्वारा 45 तालाबों का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है

इस संबंध में सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत सरोवर योजना के तहत जिला के विभिन्न गांवों में मनरेगा द्वारा 60 तालाबों व पंचायती राज द्वारा 45 तालाबों का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है। जिसके अंतर्गत मनरेगा द्वारा 57 तालाबों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिनमें बापौली ब्लॉक में कुल 3 में से 3, इसराना ब्लॉक में 14 में से 13, मडलौडा ब्लॉक में 14 में से 10 और पानीपत ब्लॉक में 12 में से 9, समालखा ब्लॉक में 11 में से 11 व सनौली ब्लॉक में सभी 6 के 6 तालाबों का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी कड़ी में पंचायत विभाग द्वारा कुल 45 तालाबों में से 19 तालाबों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है जिनमें से बापौली ब्लॉक में 9, इसराना ब्लॉक में 1, पानीपत ब्लॉक में 3, समालखा ब्लॉक में 5 व सनौली ब्लॉक में 1 तालाब का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि बाकी शेष बचे तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है। उसे भी जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

 

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook