Amrit Sarovar construction work : केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की योजना की समीक्षा
Aaj Samaj (आज समाज),Amrit Sarovar construction work, पानीपत : केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जा रहे अमृत सरोवरों की प्रगति की समीक्षा की और निमार्ण कार्य 10 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जहां-जहां अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है उनका अधिकारी निरीक्षण करें व अमृत सरोवरों के निर्माण में गुणवत्ता पर जोर दें।
अमृत सरोवर निर्माण कार्य 10 जून तक पूरा करने के दिए निर्देश
जिला में 67 अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य हुआ पूर्ण, 28 अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य प्रगति पर: डीसी वीरेन्द्र दहिया
10 जून तक निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 103 अमृत सरोवरों का निर्माण होना निर्धारित है जिनमें 67 अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 28 अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त ने बताया कि अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। अगले माह 10 जून तक निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना है। उन्होंने अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी व अधीक्षक अभियंता प्रदीप मौजूद थे।