डीसी ने अमृत सरोवर अभियान के तहत बन रहे तालाबों का किया निरीक्षण

0
342
Panipat News/Amrit Sarovar Campaign
Panipat News/Amrit Sarovar Campaign
Aaj Samaj (आज समाज),Amrit Sarovar Campaign, पानीपत : डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने रविवार को जिला के विभिन्न गांवों में अमृत सरोवर अभियान के तहत बन रहे तालाबों का निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब पर मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों से वार्ता भी की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी सबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मजदूरों के लिए तालाब पर पानी व छाया आदि की व्यवस्था रहे। अमृत सरोवर के तहत बन रहे तालाबों पर और अधिक मजदूर लगाकर तेजी से कार्य करें। तालाबों पर मनरेगा के तहत कार्य कराकर पौधारोपण व सुंदरीकरण कराया जाए, साथ ही मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों को भी सम्मानित किया जाए। इस दौरान डीसी ने जिले के चुलकाना, सिवाह, मडलौड, बाल जाटान, इसराना कारद सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर तालाबों पर चल रहे कार्य की स्थिती को जाना।

सरोवरों को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाया जाना अति आवश्यक

उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इन सरोवरों को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाया जाना अति आवश्यक है। मानव जीवन का आधार जल है लेकिन धीरे-धीरे जल स्तर कम होता जा रहा हैं। जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा हैं, जिससे जिले के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत सभी चिह्नित तालाबों का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए,ताकि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार य़ह कार्य 30 जून तक पूरा हो सकें। इस दौरान उनके साथ एसडीएम वीरेन्द्र ढुल,पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार व अन्य सबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।