आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पाइट कॉलेज समालखा में “स्पर्धा एन आईडयाथन” और नेशनल इनोवेशन चैलेंज के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में नवीनीकरण की अवधारणा में विभिन्न प्रकार के मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। इस प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों से 130 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता तीन चरण थे। इन चरणों की कड़ी प्रतिस्पर्धा को पार कर डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल की ग्यारहवीं कक्षा की गरिमा और वंश वाधवा ने अपने वैज्ञानिक तार्किकता, गहन अध्ययन, सृजनात्मकता व बौद्धिक कुशलता के बल पर विजय का परचम लहराते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों को 11 हजार रुपए का नगद तथा विजयोपहार स्वरूप ट्रॉफी दी
इसमें पुरस्कार स्वरूप विद्यार्थियों को 11 हजार रुपए का नगद तथा विजयोपहार स्वरूप ट्रॉफी दी गई। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रभजोत ने किया। यह उपलब्धि विद्यालय के लिए तथा विद्यालय के सभी सदस्यों के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर तथा शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया ने विद्यार्थियों के अद्भुत व उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।