साइंस कांक्लेव में डॉ. एमकेके स्कूल के विद्यार्थियों का अद्भुत प्रदर्शन 

0
525
Panipat News/Amazing performance of students of Dr. MKK School in Science Conclave
Panipat News/Amazing performance of students of Dr. MKK School in Science Conclave
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी कॉलेज में विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ. हुकुम सिंह परीक्षा नियंत्रक कुरुक्षेत्र  विश्वविद्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया रहे। इस संगोष्ठी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, मॉडल मेकिंग, प्रदर्शनी, चित्र संग्रहण इत्यादि करवाई गई। इस सम्मेलन में पानीपत के 27 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कुशल बुद्धिमता, वैज्ञानिक तार्किक क्षमता के आधार पर अपने कौशल का प्रदर्शन किया

इन प्रतियोगिताओं में डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने कुशल बुद्धिमता, वैज्ञानिक तार्किक क्षमता के आधार पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर प्रत्येक प्रतियोगिता में अपनी गहरी पैठ बना ली। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने कला प्रदर्शन के बल पर विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किए। विज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान बिन्नी, शशांक, अनिकेत तृतीय स्थान- गरिमा, वंश, प्राची। भौतिक विज्ञान व मॉडल प्रदर्शनी में तृतीय स्थान शशांक, युवराज ने प्राप्त किया। गणित व रसायन विज्ञान प्रदर्शनी में वंश, कार्तिक, यदु और नवीश ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

विद्यार्थियों में आत्मविश्वास तथा सृजनात्मकता का विकास होता है

इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रभजोत, अध्यापक जतिन वर्मा व अध्यापिका सोनल गुलाटी ने किया। इस कार्यक्रम में विजयी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर ने कहा कि  इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने तथा अपनी बुद्धिमता का कुशल प्रदर्शन करने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास तथा सृजनात्मकता का विकास होता है। विद्यालय की भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह तथा शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और प्रशंसा की।