पानीपत। राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने चरखी दादरी में हुई 69वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरूष प्रतियोगिता में एमेच्योर कबड्डी एसोसियेशन हरियाणा की टीम को तृतीय स्थान मिलने पर टीम के सदस्यों को बधाई दी। राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने सांसद खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को उचित माहौल उपलब्ध करवा रही है। खिलाड़ियों की मेहनत और प्रदेश सरकार की खेल नीति के कारण ही खिलाड़ी निरंतर पदक हासिल कर रहे हैं। कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि नौल्था के खिलाड़ियों ने जिस तरह से इस खेल प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है उससे दूसरे खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत