Panipat News : शिक्षा के साथ साथ हमे अपनी प्रतिभा को भी आगे लाना होगा-हरपाल ढांडा

0
103
Along with education, we also have to bring forward our talent - Harpal Dhanda
  • हरपाल ढांडा ने बाल दिवस पर बच्चो को राज्यपाल द्वारा भेजा सन्देश सुनाया

(Panipat News) पानीपत। जिला स्तर पर बाल महोत्सव के विजेता बच्चो को स्थानीय बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद की तरफ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर ,शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के बड़े भाई सुप्रसिद्ध समाजसेवी हरपाल ढांडा ने शिरकत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने की।इस अवसर पर हरपाल ढांडा ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे शिक्षा के साथ साथ अपने अंदर छिपी प्रतिभा को सामने ला रहे।

ढांडा ने कहा कि मंच तक आना ही बच्चो को उनके जीवन मे आगे बढ़ने के लिए हौसला देता है।ढांडा ने कहा कि उन्हें खुशी है उनके गृह जिले से सैकड़ों बच्चे अबकी बार पोजिशन लेकर आये।हरपाल ढांडा ने कहा बच्चो पढ़ो लिखो सरकार बिन खर्ची बिन पर्ची नोकरी देगी।वही जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने कहा उन्हें खुशी है पिछले वर्षों के मुकाबले पानीपत के बच्चो ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ज्यादा संख्या में पोजिशन हासिल की।

रितु राठी ने बच्चो को सम्मानित करते हुए उनके उज्ववल भविष्य की शुभकामनाये दी ,ओर स्थान न हासिल करने वाले बच्चो को कहा कि हार जीत मायने नही रखता ,मंच पर आना जीवन की प्रेणना देता है।वही इस मौके पर बाल महोत्सव में निर्यायक मंडल सम्मानित किया गया,लक्ष्मी कौशिक रजनी बैनीवाल, ज्योति शर्मा,ज्योति डागर, बोधराज श्योराण, सुनील जागलान,गिरीश मानव ज् राजीव ,नेहा बंसल,मिंटू भारद्वाज दीपक भारद्वाज,सुनील मंडल ,राहुल चरनालिया दयाला सिंह राजेश पंचाल,किरण बाबरा, संम्मानित हुए।

यह भी पढ़ें : Panipat News : नेशनल पब्लिक स्कूल लोहारी में बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस