Allegations of assault on policemen : पुलिसकर्मियों पर मारपीट के आरोप 

0
241
Panipat News/Allegations of assault on policemen
Panipat News/Allegations of assault on policemen
Aaj Samaj (आज समाज),Allegations of assault on policemen,पानीपत: शुक्रवार को इसराना के छोटूराम किसान भवन में पंचायत बुलाई गई। उल्लेखनीय है कि वीरवार को इसराना थाना में दो पक्षों का मामला सुलझाने आए नौल्था डुंगराण की सरपंच के पति नीरज कौशिक द्वारा उन्हें घसीटने व मारपीट करने के आरोप लगाए थे। पंचायत की अध्यक्षता चांद राम जागलान ने की। करीब साढ़े तीन घण्टे चली पंचायत में जिन पुलिस कर्मियों पर मारपीट के आरोप लगे है उन्हें सस्पेंड किए जाने के लिए पुलिस को 48 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है। रविवार को दस बजे फिर पंचायत बुलाई गई है, जिसमे मांग न माने जाने पर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। पंचायत की अध्यक्षता चांद राम जागलान ने की।
  • सस्पेंड किए जाने की मांग को लेकर पुलिस को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

पंचायत में भाकियू के सभी संगठन के प्रतिनिधियों के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे

पंचायत में भाकियू के सभी संगठन के प्रतिनिधियों के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे। पंचायत के दौरान पहली बार डीएसपी कृष्ण कुमार व थाना प्रभारी बलराज पहुँचे तो ग्रामीणों ने विरोध जता उन्हें वापस जाने को कह दिया। दूसरी बार आने पर पंचायत में डीएसपी कृष्ण ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे चेक कर लो उसके जवाब में नीरज कौशिक व पंचायत में मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि कैमरों की फुटेज डिलीट करा दी गई है। इस मामले में गठित ग्यारह सदस्यों की कमेटी ने नीरज कौशिक की तरफ से लिखित शिकायत दिलवा कर पुलिस को कार्यवाही के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। रविवार को फिर से पंचायत बुलाई है।

ये रहे मौजूद

भाकियू प्रदेश अध्यक्ष रतन मान, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल, भाकियू जिला अध्यक्ष सुधीर जाखड़, जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम सिंह कुंडू, पूर्व जिला अध्यक्ष कुलदीप बलाना, जिला अध्यक्ष प्रदीप जागलान, हरिंदर राणा, राज सिंह आर्य, हेमराज जागलान, सर्वजातीय जन पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत, पूव जिला पार्षद सत्यनारायण शर्मा, कृष्ण नौल्था, धर्मपाल जागलान, सरपंच एसोसिएशन जिला अध्यक्ष राजेश जागलान, ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह पूठर, मोनू नांदल डाहर, बलराज नौल्था, नीरज कौशिक नौल्था डुंगराण,  संजीत परढाना, दलबीर जौन्धन, अमित ख़लीला, महेंद्र अहर, राहुल बुड़शाम, मुकेश पट्टीकलियाना, नरेश बांध समेत कई अन्य गाँवो के सरपंच व पूर्व सरपंच मौजूद रहे।