पानीपत जिला कारागार में गूंजा गीता पाठ

0
229
Panipat News/All the prisoners became efficient and self-dependent: DC
Panipat News/All the prisoners became efficient and self-dependent: DC
  • आध्यात्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से जेल में कैदी हुए भाव-विभोर
  • सभी कैदी बने व्यवहार कुशल और आत्म निर्भर: उपायुक्त

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। जिला कारागार परिसर में शुक्रवार को गीता महोत्सव के अंतर्गत गीता पाठ और आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने शिरकत की। जेल परिसर के कम्युनिटी हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में कैदियों ने भी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से कलाकारों की टीम ने मन मोह लिया। श्रीकृष्ण मोरपंख नृत्य की प्रस्तुति पर कैदी भाव विभोर हो गए। श्रीकृष्ण अर्जुन संवाद की प्रस्तुति से नन्ही कलाकार जाह्नवी ने खूब तालियां बटोरीं।

 

Panipat News/All the prisoners became efficient and self-dependent: DC
Panipat News/All the prisoners became efficient and self-dependent: DC

 

तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव कार्यक्रम 4 दिसंबर रविवार तक चलेगा

इस अवसर पर उपायुक्त सुशील सारवान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कैदियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव बड़े ही धूूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में हमारे जिला में भी तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव कार्यक्रम आज से शुरू होकर 4 दिसंबर रविवार तक चलेगा। उन्होंने सभी कैदियों को गीता महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि गीता में कर्म का सार दिया गया है। उन्होंने सभी कैदियों से आह्वान करते हुए कहा कि जब आप सब यहाँ से रिहा होकर वापस समाज मेें जाएं तो एक नई जिम्मेदारी के साथ काम करें। उन्होंने सभी कैदियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की आत्म-निर्भर भारत योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही आपकी जेल में भी कौशल विकास के लिए कोर्स शुरू किए जाएंगे, ताकि आप सब जब यहाँ से बाहर जाएं तो आप समाज  में आत्म-निर्भर बनकर जाएं।

 

Panipat News/All the prisoners became efficient and self-dependent: DC
Panipat News/All the prisoners became efficient and self-dependent: DC

व्यवहार कुशलता लाकर कुछ नया सीखकर अवश्य जाएं

उन्होंने कैदियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ देर की गलती वर्षो तक भुगतनी पड़ती है लेकिन उसके पश्चाताप भी आप यहाँ से अपने व्यवहार में कुशलता लाकर कुछ नया सीखकर अवश्य जाएं। उन्होंने कहा कि गीता के श्लोक हर रोज अवश्य पढि़ए, जिससे आपके जीवन में सकारात्मक पहल बनेगी और भविष्य में सकारात्मक सोच के साथ शांति और सद्भाव से अपना जीवन बिताएं। इस कार्यक्रम में जीओ गीता टीम द्वारा सभी कैदियों को गीता की पुस्तक भी वितरण कर उनको गीता पाठ सुनाकर अच्छा जीवन जीने का मूल-मंत्र दिया। इस अवसर पर एसडीएम विरेन्द्र ढुल व एमडी शुगर मिल नवदीप नैन, जेल अधिक्षक देवी दयाल, उपाधीक्षक जोगिन्दर देशवाल, भगत सिंह यूथ क्लब की चेयरपर्सन रजनी बैनीवाल, जियो गीता टीम से सुनील ग्रोवर, पंकज वर्मा, अवनीश ठाकुर, रविन्द्र सैनी, सुभाष मेहता, पंकज शर्मा, प्रमोद शर्मा, अजय गर्ग सहित जीओ गीता संस्था से जुड़े कई समाजसेवी मौजूद रहे।

 

Panipat News/All the prisoners became efficient and self-dependent: DC
Panipat News/All the prisoners became efficient and self-dependent: DC

ये भी पढ़ें :रेडक्रॉस भवन में मनाया विश्व एड्स दिवस

ये भी पढ़ें : डीएवी पीजी कॉलेज बना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की जोनल ,इंटर जोनल, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन

ये भी पढ़ें : एक महिला ने चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मत हासिल कर दिखाया अपनी जीत का दम