आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत के गांव कुराना में श्री जगत गुरु ब्रह्मानंद गौशाला के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य पर पांच फरवरी को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे मतलौडा मंडी के सभी आढ़ती व मुनीम भी शामिल होंगे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक एंव कुराना निवासी अशोक कुमार वरिष्ठ अतिथि रहेगे। जो कार्यक्रम मे पहुंच कर ग्रामीणों को संबोधित करेगे। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार छाबड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में आढ़ती और मुनीम के साथ खंड के हर गांव से ग्रामीणों भी हिस्सा लेंगे। आढ़ती एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम के लिए हर गांव में गाड़ियां भेजी गई है। जिसमे खंड के सभी गांव से करीब सात सौ ग्रामीणों पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें – Supreme Court PIL: एक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज