• सभी सुपरवाईजर पूरी निष्ठा से करें कार्य: वीना हुड्डा

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। ज़िले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ हो गया है। इस कार्य की नोडल अधिकारी एडीसी वीना हुड्डा ने पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के महराना गांव के राजकीय स्कूल और शहरी विधानसभा में स्थानीय आर्य कॉलेज में बने बूथों पर बीएलओ टीमों के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौक़े पर मौजूद लोगों से बातचीत कर बीएललो टीम की कार्यशैली के बारे में जाना। उन्होंने जिला के सभी खण्ङो के बीडीपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सबंधित ग्राम पंचायतों में इस कार्य के प्रचार-प्रसार के लिए मैं मुनियादी करवाए।

26 दिसम्बर दावे व आपत्तियों को निरस्त करने की अंतिम तिथि होगी

इस उपरांत उन्होंने बताया कि उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान के आदेशानुसार जिले में आज से मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो चुका है। जिसको लेकर 9 नवम्बर को एकीकृत मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया गया था। इस ड्राफ्ट के अंतर्गत कार्यक्रम में 9 नवम्बर से शुरू होकर 8 दिसम्बर तक दावे व आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। 26 दिसम्बर दावे व आपत्तियों को निरस्त करने की अंतिम तिथि होगी।

5 जनवरी 2023 को फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा

उन्होंने जिला वासियों से अपील।की है कि जिन मतदाताओं को अपनी मतदाता सूची में किसी चीज को लेकर आपत्ति है तो वह अपनी त्रुटि को ठीक करवा सकता है। इस अभियान के अन्तर्गत 19 व 20 नवम्बर को और 3 व 4 दिसम्बर को नयी वोटों का कार्य आज से शरू हो चुका है। उन्होंने सभी सुपरवाईजरों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सब अपने बीएलओ सहित इन चारों दिनों फिल्ड में रहकर कार्य करें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 5 जनवरी 2023 को फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

 

 

ये भी पढ़ें : खालसा कॉलेज में 53वां कॉलेज स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook